दीवाली पर दर्शकों को 'भाईजान' का तोहफा

बॉलीवुड के दबंग स्टार की आने वाली फिल्म 'भाईजान' होगी रिलीज ।;

facebooktwitter-grey
Update: 2021-06-17 08:10 GMT
दीवाली पर दर्शकों को भाईजान का तोहफा
  • whatsapp icon

मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान की आने वाली फिल्म 'भाईजान' वर्ष 2022 में दीवाली पर रिलीज होगी।

बॉलीवुड निदेशक फरहाद सामजी इन दिनों सलमान खान और पूजा हेगड़े को लेकर फिल्म बना रहे हैं। उन्होंने अपनी इस फिल्म 'कभी ईद कभी दीवाली' का नाम बदल कर 'भाईजान' रख दिया है। बताया जा रहा है कि सलमान की एक्शन-कॉमेडी 'भाईजान' को 2022 में दीवाली के अवसर पर रिलीज किया जा सकता है।

बताया जा रहा है फिल्म मेकर्स नवंबर 2021 से फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारियां कर रहे हैं। 'भाईजान' एक तमिल फिल्म की हिन्दी रीमेक है। इस फिल्म में सलमान-पूजा के अलावा आयुष शर्मा और जहीर इकबाल भी नजर आएंगे।

वार्ता 


Tags:    

Similar News