बोलीं भाभीजी- अब किसिंग सीन के लिए तैयार

भाभीजी घर पर हैं धारावाहिक की अनीता भाभी किसे याद नहीं है। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने एक खासी पहचान बनाई है।;

Update: 2021-03-26 10:35 GMT

मुम्बई। बोल्ड सीन्स को लेकर भाभाजी का बयान अब काफी चर्चाओं में है। भाभीजी ने कहा कि पहले वे बोल्ड सीन्स नहीं करती थी, लेकिन अब उन्हें इसमें कोई भी दिक्कत नहीं है।

भाभीजी घर पर हैं धारावाहिक की अनीता भाभी किसे याद नहीं है। अपने अभिनय के दम पर उन्होंने एक खासी पहचान बनाई है। अब इस किरदार को नेहा पेंडसे निभा रही हैं। पहले वे अपनी शादी को लेकर चर्चाओं में थे, तो अब उक्त सीरियल में काम करने को लेकर चर्चाओं में हैं। अब नेहा ने बोल्ड सीन्स को लेकर बयान दिया है, जिसके कारण वे फिर से चर्चाओं में आ गई हैं। नेहा ने कहा कि जब वह छोटी थी, मतलब उनकी उम्र कम थी, तब वे किसिंग सीन के बारे में नहीं सोचती थी। इसके अलावा लव मेकिंग सीन भी नहीं करती थीं।

उन्हें लगता था कि यदि उनके पास टैलेंट है, तो वे अपने अभिनय के माध्यम से उसे दर्शकों को दिखा सकती हैं। लेकिन जिस तरह सिनेमा का एक्सपोजर हुआ है, उससे लगता है कि अगर मेकर सही है, सही दिखाने की समझ है, और स्क्रिप्ट की वाकई डिमांड है, फिर किसिंग सीन और बोल्ड सीन करने में कोई परेशानी नहीं होगी। इसके अलावा मैं अब भी सेंशुअसल सीन्स मूवीज करने के लिए तैयार नहीं हूं, जिनमें ज्यादातर लव मेकिंग सीन ही दिखाए जाते हैं'। उनका कहना है कि पहले वो बोल्ड सीन्स नहीं करती थीं, लेकिन अब उन्हें बोल्ड सीन्स करने में कोई परेशानी नहीं है।



 



 



Tags:    

Similar News