बजरंगी भाईजान की अपील - जनता लगवाए वैक्सीन
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।;
मुंबई। बॉलीवुड के दबंग स्टार सलमान खान ने सभी लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील की है।
सलमान खान ने अपने सभी प्रशंसकों से कोरोना वैक्सीन लगवाने की अपील की है। उन्होंने कहा, मैं एक्सपर्ट नहीं हूं। लेकिन मुझे लगता है कि जब तक एक भी इंसान को कोरोना है, स्थिति जस की तस रहेगी। यह बंद होना चाहिए। ऐसा तभी हो सकता है, जब सभी लोगों को वैक्सीन लग जाए।
सलमान ने बताया कि उनके पैरेंट्स के दोनों डोज पूरे हो चुके हैं और 10 दिन बाद वे खुद भी दूसरा डोज लेने जाएंगे। उन्होंने बताया कि वह वैक्सीनेशन ड्राइव शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं और यदि उन्हें वैक्सीन मिल जाती है तो वे लोगों की मदद करेंगे।
वार्ता