अमिताभ बच्चन बनाए गए मेडीबडी के ब्रांड एंबेसडर

डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म मेडीबडी ने हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है

Update: 2022-02-08 19:30 GMT

नई दिल्ली। डिजिटल हेल्थकेयर प्लेटफॉर्म मेडीबडी ने हिंदी सिनेमा के महानायक अमिताभ बच्चन को अपना ब्रांड एंबेसडर बनाया है।

मेडीबडी के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश कन्नन ने कहा, 'हमने अपने ब्रांड एंबेसडर के तौर पर अमिताभ बच्चन को अपने साथ जोड़ा है। उनका जुड़ना हमारे लिए सम्मान की बात है। उनका नाम विश्वास और सम्मान के साथ लिया जाता है। सिनेजगत में अमिताभ बच्चन की जो छवि है, भारतीय हेल्थकेयर सिस्टम में हम मेडीबडी को भी उसी रूप में स्थापित करना चाहते हैं। यह गठजोड़ सभी भारतीयों तक पहुंचने और उन्हें आसानी से उच्च गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवा देने की दिशा में एक अहम कदम है।"

मेडीबडी 90 हजार से अधिक चिकित्सक, 7000 अस्पतालों, 3000 जांच केंद्रों और 2500 फार्मेसी नेटवर्क के साथ देश के 96 प्रतिशत क्षेत्र में सेवाएं दे रहा है। इसने अब तक तीन करोड़ से ज्यादा भारतीयों की स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा किया है। मेगास्टार अमिताभ को जोड़ने के साथ ही कंपनी का लक्ष्य देश के कोने-कोने तक अपनी पहुंच सुनिश्चित करना है। टियर दो एवं टियर तीन शहरों में अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता का लाभ लेते हुए कंपनी खुद को हर घर तक पहुंचाना चाहती है। अमिताभ बच्चन प्लेटफॉर्म पर मिलने वाली विभिन्न सेवाओं का विज्ञापन करेंगे और हेल्थकेयर को प्राथमिकता में रखने की जरूरत पर बल देंगे।

वार्ता

Tags:    

Similar News