एक्ट्रेस ने वीडियो की शेयर- ड्रेस को लेकर यूजर्स ने कर दी ट्रोल
उर्फी जावेद ओटीटी बिग बॉस में अभिनय से सुर्खियां बटोरी थी। उर्फी की ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स उसे ट्रोल करते रहते हैं;
मुंबई। उर्फी जावेद ओटीटी बिग बॉस में अभिनय से सुर्खियां बटोरी थी। उर्फी की ड्रेस को लेकर ट्रोलर्स उसे ट्रोल करते रहते हैं। उर्फी भी आये दिन नई-नई ड्रेस में अपने फैंस के संग वीडियोज व फोटो शेयर करती रहती है। होली के पर्व पर उर्फी ने एक वीडियो शेयर किया है।
उर्फी जावेद ने अपने सोशल मीडिया एकाउंट इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो को शेयर करते दौरान उर्फी ने कैप्सन में लिखा हे कि सभी को होली की शुभमानाएं। वायरल हो रही इस वीडियो में उर्फी ने वाइट कुर्ता और रेड दुपट्टा डाला हुआ है। यह कुर्ता बैकलेस है, जिसमें डोरिया बंधी हैं। वह हाथों में लेकर घूमते हुए रंग उडाती है। उर्फी का यह कुर्ता फ्रंट से डीप वाला कट दिखाई दे रहा है। इस वीडियो को देखकर ट्रोलर्स ने उर्फी को ट्रोल कर दिया है। एक यूजर ने लिखा कि पहले लगा कि यह सुधर गई.. फिर देखा.. अच्छा सामने है। वहीं दूसरे ट्रोलर ने लिखा कि पहली बार लगा कि अच्छे कपड़े पहने है लेकिन जब मुड गई तो फिर सामने से दिखाई दे गया।