वायरल वीडियो में महमूद संग अफेयर के दावे पर भड़कीं अभिनेत्री
अभिनेत्री ने कहा कि वह इसके खिलाफ एक्शन लेंगी और उनके और महमूद के बारे में ऐसी बातें करने वालों को कोर्ट तक में घसीटेंगी;
मुंबई। अभिनेत्री मुमताज बॉलीवुड की दिग्गज अदाकाराओं में गिनी जाती हैं। उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई यादगार फिल्में दी हैं। मयूर माधवानी संग शादी के बाद अभिनेत्री ने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया और लंदन जाकर बस गईं। अब एक्ट्रेस को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई है। सोशल मीडिया पर दिवंगत अभिनेता महमूद संग उनका नाम जोड़े जाने पर मुमताज ने मीडियाकर्मियों को खुले तौर पर चेतावनी दी है। अभिनेत्री ने कहा कि वह इसके खिलाफ एक्शन लेंगी और उनके और महमूद के बारे में ऐसी बातें करने वालों को कोर्ट तक में घसीटेंगी।
दरअसल, यूट्यूब पर मुमताज से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में बताया जा रहा है कि मुमताज, महमूद से शादी करना चाहती थीं, लेकिन उन्होंने एक्ट्रेस को ठुकरा दिया।