दुर्गा पूजा के पंडाल में मजदूरों के सुपर हीरो का स्टैच्यू
सोनू सूद के इस बेहतरीन काम को ट्रिब्यूट देने के लिए कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में सोनू सूद का स्टैच्यू लगाया गया है।;
मुंबई। प्रवासी मजदूरों की मदद करने वाले सोनू सूद ने कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों की इतनी मदद की है कि वे लोगों की नजरों में मसीहा बन गए हैं। तकलीफ कितनी भी बड़ी क्यों ना हो, परेशानी कैसी भी क्यों ना हो, सोनू ने सभी की दिल खोलकर मदद की है। अगर लॉकडाउन के शुरुआती समय में एक्टर ने प्रवासी मजदूरों के लिए बस का इंतजाम किया तो बाद में वे फ्लाइट के जरिए विदेश में फंसे छात्रों को भी हिंदुस्तान वापस लाये। एक्टर की इस पहल ने सभी का दिल जीता है।
सोनू सूद के इस बेहतरीन काम को ट्रिब्यूट देने के लिए कोलकाता के एक दुर्गा पूजा पंडाल में सोनू सूद का स्टैच्यू लगाया गया है। उस पंडाल की थीम ही प्रवासी मजदूरों के इर्द-गिर्ग रखी गई है। ऐसे में एक तरफ उस पंडाल में प्रवामी मजदूरों का दर्द दिख रहा है तो वहीं दूसरी तरफ सोनू उन पर मरहम लगाते भी दिख रहे हैं। उस पंडाल के जरिए सोनू की जमकर तारीफ की गई है। प्रफुल्ला कन्नन वेलफेयर असोसिएशन की तरफ से ये पंडाल बनाया गया है। (हिफी)