अपनी पहचान खुद बनायी : करीना

करीना कपूर ने आगे अपने करियर को लेकर कहा, “मेरे पैरेंट्स ने मेरे करियर में मदद नहीं की।

Update: 2020-09-05 14:41 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान खुद बनायी है। रणधीर कपूर और बबीता की पुत्री करीना कपूर को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुये दो दशक हो गये हैं। करीना कपूर ने आगे अपने करियर को लेकर कहा, "मेरे पैरेंट्स ने मेरे करियर में मदद नहीं की। शुरुआत में सभी मुझे करिश्मा कपूर की बहन से जानते थे। मुझे अपनी पहचान खुद बनानी पड़ी। तो ये सब नेपोटिजिम कि ये होगा, वो होगा, मेरा बेटा तैमूर स्टार बनेगा। अरे हमें भी यह नहीं पता।

करीना ने कहा कि लोग ऐसा नहीं सोच सकते कि यदि वह फिल्म स्टार हैं तो उनका बेटा भी वही होगा। करीना ने कहा, "मुझे लगता है कि सभी को वही मिलता है जो वो डिजर्व करता है और जो उसकी किस्मत में होता है। ऐसा नहीं है कि तैमूर अली खान देश का सबसे बड़ा स्टार बनने वाला है। मैं हमेशा यही चाहूंगी कि मेरा बेटा अपने पैरों पर खड़े हो और अपना नाम खुद कमाए। मैं चाहूंगी कि उसे जो बनना है वो बने फिर चाहे वो शेफ हो, पायलट या कुछ भी। मैं बस यही चाहूंगी कि वह खूब आगे बढ़े और खुश रहे और यह जरूरी नहीं कि क्योंकि उसके पैरेंट्स सक्सेसफुल हैं तो वह भी सक्सेसफुल हो। उसे अपनी जिंदगी खुद बनानी होगी। उसके पैरेंट्स इसमें उसकी मदद नहीं करेंगे।"(हिफी)

Tags:    

Similar News