रेखा ने नहीं करवाया कोरोना टेस्ट
बीएमसी का कहना है कि रेखा को टेस्ट करवाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है,;
मुंबई। अभिनेत्री रेखा खुद के बंगले में ही क्वारंटाइन हो गई हैं उनका एक सुरक्षा गार्ड और घरेलू मदद करने वाले 2 लोगों के कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद बीएमसी ने रेखा को सलाह दी थी कि वो भी अपना कोविड का टेस्ट करा लें, लेकिन रेखा ने बीएमसी को कहा कि अभी तक उन्हें कोई तकलीफ नहीं हुई है।
बीएमसी का कहना है कि रेखा को टेस्ट करवाने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है, क्योंकि वो हाई रिस्क कांटेक्ट में नही हैं। वे जब भी चाहें अपना टेस्ट खुद से करवा सकती हैं। साथ ही बीएमसी का कहना है कि रेखा के बंगले को सैनिटाइज किया गया है, और फिलहाल रेखा अपने बांद्रा स्थित बंगले सी स्प्रिंग्स में होम क्वारंटाइन हैं।
(हिफी)