मशीन में फसने से श्रमिक की मृत्यु
मशीन में फसकर श्रमिक की कल ही मृत्यु हो गयी;
पन्ना। मध्यप्रदेश में पन्ना जिले के अमानगंज तहसील क्षेत्र में निर्माणाधीन सीमेंट प्लांट की एक मशीन में फंसने से श्रमिक की मृत्यु हो गयी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार श्रमिक तुलसी निर्माण कार्य में लगी एक मशीन साफ कर रहा था, तभी वह किसी ने स्टार्ट कर दी। इस वजह से मशीन में फसकर श्रमिक की कल ही मृत्यु हो गयी। मौके पर मौजूद अन्य श्रमिकों का कहना है कि ऑपरेटर लापरवाही पूर्वक मोबाइल फोन पर बात करते हुए मशीन को चला रहा था, जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया। घटना की सूचना मिलते ही सिमरिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया।