घबराने की जरूरत नहीं है हम बहुमत साबित करेंगे : कमलनाथ

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं है, हम बहुमत साबित करेंगे

Update: 2020-03-10 19:15 GMT

भोपाल मध्यप्रदेश में मची राजनीतिक उठापटक के बीच मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दावा किया है कि हम बहुमत साबित करेंगे ।

कल शाम मीडिया को संबोधित करते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा, 'घबराने की जरूरत नहीं है, हम बहुमत साबित करेंगे जिन लोगों को इन लोगों ने कैद करके रखा है वे मेरे संपर्क में हैं वो मीडिया के सामने लाये। हमारी पूरी सरकार चलेगी।

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के इस बयान के बाद कांग्रेस हाईकमान सक्रिय होता नजर आ रहा है होता हुआ दिख रहा है। कांग्रेस हाईकमान ने मुकुल वासनिक, दीपक बावरिया और हरीश रावत को भोपाल भेजा गया है। कांग्रेस हाईकमान ने इन तीनों नेताओं के कंधों पर मध्य प्रदेश के सियासी हालात नॉर्मल करने की जिम्मेदारी डाली है।

इससे पहले मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा विधायक दलों की बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "निर्दलीयों समेत सभी कांग्रेस के विधायक मौजूद थे। हमारे पास नंबर है और हम एक साथ लड़ेंगे। विधायकों को कहा गया था ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा चुनाव का टिकट दिलाना है इसलिए आपलोग उनके समर्थन में हस्ताक्षर कीजिए। इसी बहाने से कराए हस्ताक्षर के कागज को विधायकों के इस्तीफे के रूप में पेश किया गया है।

मध्यप्रदेश कांग्रेस की मीडिया विभाग की अध्यक्ष शोभा ओझा ने बताया कि मुख्यमंत्री कमलनाथ ने सभी विधायकों से कहा है कि वे निर्भीक रहें और विधानसभा में फ्लोर टेस्ट के दौरान एकजुट होकर वोट करें।

Tags:    

Similar News