दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित पहाड़ी हल्दी KST का प्रोडक्ट हुआ लांच

कस्बे के खादर तिराहे पर करथ सेवा ट्रस्ट के माध्यम से दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित केएसटी पहाड़ी हल्दी को लांच किया गया

Update: 2022-05-30 18:55 GMT

पुरकाजी। कस्बे के खादर तिराहे पर करथ सेवा ट्रस्ट के माध्यम से दिव्यांग बच्चों द्वारा निर्मित उत्पाद केएसटी (KST ) पहाड़ी हल्दी को लांच किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा नेता संजय वर्मा ने प्रोडक्ट को लांच किया और इस प्रोडक्ट के बारे में लोगों को जानकारी दी। उन्होंने केएसटी हल्दी प्रोडक्ट को खरीदने के लिए लोगों से अनुरोध भी किया और बताया कि इस प्रोडक्ट की 90% कमाई मानसिक मंदित व मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लिए रहन-सहन भोजन शिक्षा व आदि के लिए व्यय होगी।

इस कार्यक्रम में संदीप गोयल, निर्दोष जैन व्यापार मंडल अध्यक्ष, संजय धीमान , शिव कुमार पाल, डॉक्टर ओपी गौतम व करथ सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ,रविकांत किरण ज्योति, काशी, अक्षय राज आदि मौजूद रहे।


 गौरतलब है कि मुज़फ्फरनगर के पुरकाजी इलाके के गांव कैल्लनपुर निवासी युवा कुलदीप कुमार ने अपने साथ हुई एक घटना के बाद मानसिक मंदित एवं दिव्यांग बच्चों के उत्थान के लिए काम करने की सोची और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ कर दिव्यांग बच्चों की सेवा के लिए करथ सेवा ट्रस्ट बनाया और तब से लगातार मानसिक मंदित बच्चों एवं दिव्यांग बच्चों की लगातार देखभाल कर रहे हैं । कुलदीप कुमार की इसी प्रेरणा से प्रभावित होकर भाजपा के पूर्व जिला पंचायत सदस्य डॉ संजय वर्मा ने अपनी एक बीघा जमीन भी ट्रस्ट को दान कर दी है । कुलदीप कुमार की इस ट्रस्ट में अभी मानसिक मंदित एवं दिव्यांग बच्चों की देखभाल की जा रही है। 

Tags:    

Similar News