कवायद का सुखद परिणाम- इजरायल हमास के बीच युद्ध विराम

इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को रुकवाने के लिए कतर की ओर से की गई कवायद आखिर अपना असर दिखा गई है।

Update: 2023-11-22 07:41 GMT

नई दिल्ली। इजरायल और हमास के बीच चल रही जंग को रुकवाने के लिए कतर की ओर से की गई कवायद आखिर अपना असर दिखा गई है। कतर के विदेश मंत्रालय ने बयान जारी करते हुए इसराइल और हमास के भी चल रहे युद्ध के विराम का ऐलान किया है। युद्ध विराम की अवधि कब से लागू होगी, इसकी घोषणा अगले 24 घंटे के भीतर की जाएगी। युद्ध विराम की अवधि चार दिन रहने की उम्मीद जताई जा रही है।

बुधवार को इजरायल की संसद की ओर से हमास के साथ पिछले कई दिन से कतर की पहल पर चल रही युद्ध विराम की डील पर अपनी मोहर लगा दी गई है। टाइम्स आफ इजरायल के मुताबिक संसद के भीतर 50 बंधकों के बदले चार दिन के सीज फायर के प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया है।

इसराइली सरकार के अफसरों की ओर से बताया गया है कि चार दिन के युद्ध विराम के भीतर हमास द्वारा जिन बंधकों को छोड़ा जाएगा, उनमें ज्यादातर महिलाएं एवं बच्चे शामिल होंगे। इन्हें हर दिन 10- 12 बंधकों के ग्रुप में आजाद किया जाएगा। हर 10 बंधकों के ग्रुप की रिहाई के बदले इजरायल 1 दिन का चीज फायर करेगा।

इस बीच संभावना जताई गई है कि कतार के प्रयासों से अंजाम दिए गए युद्ध विराम को आगे भी विस्तार दिया जा सकता है। इजरायल की जेल में बंद फिलिस्तीन महिलाओं एवं बच्चों को मुक्त कराए जाने के बदले में हमास को भी इजरायली आम नागरिकों की रिहाई करनी होगी।

Full View

Tags:    

Similar News