UP मिस्टर क्राउन बनें मॉडल अर्चित शर्मा का देखें इंटरव्यू

ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन संस्था द्वारा बच्चों के हुनर को निखारने के लिए शनिधाम स्थित एक फार्म में माॅडलिंग शो का आयोजन किया गया था।

Update: 2021-01-31 14:48 GMT

मुजफ्फरनगर। ब्राइट फ्यूचर फाउंडेशन संस्था द्वारा बच्चों के हुनर को निखारने के लिए शनिधाम स्थित एक फार्म में माॅडलिंग शो का आयोजन किया गया था। माॅडलिंग शो में अर्चित शर्मा को यूपी मिस्टर क्राउन खिताब से नवाजा गया था।


यूपी मिस्टर क्राउन बने अर्चित शर्मा से आज खोजी न्यूज़ के संपादक राशिद अली ने विशेष बातचीत की। इस दौरान अर्चित ने अपने जीवन से जुड़ी कई अहम बातें शेयर कीं।

उन्होंने बताया कि वे किस तरह से माॅडलिंग में आये और किस प्रकार से उन्होंने अपने सपनों को पूरा करने के लिए मेहनत की है और लगातार मेहनत कर रहे हैं। अर्चित ने बताया कि वह एक डान्सर एवं कोरियोग्राफर भी बनना चाहते हैं। उन्होंने स्कूल में कई अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों में प्रतिभाग किया है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभाग करने में उनके परिवार का भी सपोर्ट रहा है।

अर्चित का कहना है कि यदि किसी व्यक्ति के अन्दर टैलेंट है, तो उसे अपनी प्रतिभा को बाहर लाना चाहिए न कि दिल में दबाकर रखना चाहिए।



Tags:    

Similar News