वीकेंड और नाइट कोरोना कर्फ्यू से मिली आजादी-वैक्सीन ले चुके लोगों की मौज

सरकार ने सिनेमा, हाॅल, बार और जिम को खोलने की सशर्त अनुमति दिए जाने की घोषणा की है

Update: 2021-07-09 13:06 GMT

चंडीगढ़। कोरोना वायरस की दूसरी लहर के निरंतर घट रहे मामलों की वजह से सरकार की ओर से राज्य में लगी पाबंदियों में ढील देते हुए वीकेंड और नाईट कर्फ्यू को खत्म करने का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही किसी भवन में अधिकतम 100 और खुले स्थान में अधिकतम 200 लोगों को इकट्ठा होने की छूट दे दी गई है। सरकार ने सिनेमा, हाॅल, बार और जिम को खोलने की सशर्त अनुमति दिए जाने की घोषणा की है।

शुक्रवार को पंजाब सरकार की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण की दूसरी लहर की वजह से लगाई गई पाबंदियों में ढील देने का ऐलान करते हुए कहा है कि राज्य में लगाये गये वीकेंड और नाइट कफ्र्यू को अब खत्म किया जा रहा है। जिम, बार और सिनेमा हाल के साथ रेस्टोरेंट व स्पा आदि को भी खोलने की राज्य में अनुमति दे दी गई है। हालांकि इनमें काम करने वाले कर्मचारियों और वहां पर पहुंचने वालों के लिए कोरोना वैक्सीन की कम से कम एक डोज का लेना अनिवार्य किया गया है। गौरतलब है कि पंजाब में बृहस्पतिवार को कोरोना संक्रमण के 229 नए मामले सामने आए हैं। जबकि राज्य में 11 लोगों की कोरोना की चपेट में आकर मौत हुई है। पंजाब में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 597195 हो गई है। राज्य में अब तक 16157 लोगों की कोरोना वायरस की चपेट में आकर मौत हो चुकी है। हालांकि अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या घटकर मात्र 1929 रह गई है। उधर अमृतसर, फरीदकोट और फिरोजपुर समेत कई जनपदों से नई मौत होने की सूचनाएं मिली है। नए मामलों में जालंधर में कोरोना संक्रमण के 29 मामले सामने आए हैं। इसके बाद पटियाला का नंबर आता है जहां 26 नये लोग संक्रमित मिले हैं। फाजिल्का में 17 मामले सामने आए हैं। 246 मरीजों के ठीक होने के साथ राज्य में अब तक कोरोना से स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर पांच लाख 79 हजार 111 तक पहुंच गई है।

Tags:    

Similar News