पूर्व मंत्री ने मीडिया के सामने टपकायें आंसू-बोले दलित हूं इसलिए उड़..
राज्य सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक ने मीडिया के सामने आंसू टपकाते हुए कहा है कि मैं अनुसूचित जाति परिवार से हूं।
हिसार। राज्य सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक ने मीडिया के सामने आंसू टपकाते हुए कहा है कि मैं अनुसूचित जाति परिवार से हूं, इसी वजह से मुझे बड़ी साजिश के तहत गांव एवं चौपालों में जाने से रोका जा रहा है।
जननायक जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव जीतने के बाद राज्य सरकार में मंत्री रहे अनूप धानक को लेकर पूर्व डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला की मां एवं विधायक नैना चौटाला की ओर से दिए गए विवादित बयान को लेकर मीडिया के सामने बात करते हुए भावुक हुए उकलाना विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी अनूप धानक ने आंसू टपकाते हुए कहा कि मैं अनुसूचित जाति परिवार से हूं और इसी वजह से मुझे बड़ी साजिश के तहत गांव एवं चौपालों में जाने से रोका जा रहा है।।
दरअसल नैना चौटाला ने पूर्व मंत्री के पाला बदल को लेकर कहा था कि हमने अनूप धानक को प्यार और सम्मान दिया था। मगर इस अनूप धानक से तो दो मुंहा सांप ही बेहतर है, कम से कम उसका पता होता है कि वह इंसान को किस तरफ से डसेगा। लेकिन अनूप को एक तो भगवान ने शक्ल ही काले नाग जैसी दी थी ऊपर से वह असलियत में भी काला नाग ही निकल गया। जिस प्रकार से बाजार में झोटा बिकता है उसकी तरह वह बिक गया।
उल्लेखनीय कि जननायक जनता पार्टी के टिकट पर जीत कर राज्य सरकार में मंत्री बने अनूप धानक फूड डिप्टी चीफ मिनिस्टर दुष्यंत चौटाला का साथ छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे और इस मर्तबा भाजपा द्वारा अनूप धानक को राज्य की उकलाना विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया गया है।