निजी बस ने बाइक को मारी टक्कर, 11 वर्षीय बच्चे की मौत
एक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए;

हिसार। हरियाणा के हिसार शहर में आज दोपहर एक सड़क हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार हादसा हिसार के दिल्ली बाईपास पर एमजी क्लब के सामने हुआ, जिसमें गांव खांडा निवासी 11 वर्षीय बच्चे अवश्य चहल की जान चली गई। दुर्घटना में बच्चे के चाचा कमल और चचेरा भाई विराट घायल हो गए।
बच्चे के पिता अप्पू सिंह ने बताया कि उनका बेटा अपने चाचा कमल के साथ व चचेरे भाई विराट के साथ बाईक पर बाल कटवाने गया था। लौटते समय एमजी क्लब के पास एक निजी बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें तीनों घायल हो गये। एक कार चालक ने उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर अवश्य की मौत हो गई और विराट और कमल को प्रथमोपचार के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है।
वार्ता