23 मई से 13 जून तक बनेगी फोटो युक्त वोटर लिस्ट- 15 जून को प्रकाशन
पंचायत चुनाव को कराए जाने की हरी झंडी दिखाए जाने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से अब इलेक्शन कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है
नई दिल्ली। हाईकोर्ट की ओर से नगर निकाय एवं पंचायत चुनाव को कराए जाने की हरी झंडी दिखाए जाने के बाद हरियाणा सरकार की ओर से अब इलेक्शन कराने की तैयारियां शुरू कर दी गई है। पंचायत चुनाव करवाने की तरफ कदम बढ़ाते हुए राज्य चुनाव आयोग की ओर से सभी पंचायतों, पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों में मतदाता सूची बांटने के निर्देश दिए गए हैं।
बुधवार को हरियाणा के राज्य निर्वाचन आयुक्त धनपत सिंह की ओर से बताया गया है कि राज्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के प्रासंगिक भाग को वार्ड में बदलकर नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर यानी एनआईटी की मदद से राज्य की सभी पंचायतों, पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों की फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार की जाएगी। ग्राम पंचायतों, पंचायत समितियों एवं जिला परिषदों के मतदाताओं की वार्ड अनुसार एवं बूथवार मतदाता सूची आगामी 23 मई से लेकर 13 जून 2022 तक तैयार किए जाने का काम किया जाएगा। मतदाता सूचियों को लेकर आपत्तियां एवं दावे आमंत्रित करने के लिए मतदाता सूचियों को 15 जून 2022 को प्रकाशित किया जाएगा। इसके बाद आपत्तियां एवं दावे आगामी 21 जून 2022 की शाम 4.00 बजे तक लिए जाएंगे। लेकिन 19 जून को अवकाश होने की वजह से इस दिन आपत्तियां एवं दावे नहीं लिए जा सकेंगे।
जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इन दावों एवं आपत्तियों का निस्तारण 28 जून 2022 को कराया जाएगा।