चार चरणों में होंगे पंचायत इलेक्शन- 10 को ऐलान की उम्मीद

पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुई गतिविधियों के बीच राजनीतिक पारा अब गर्म होने लगा है।

Update: 2022-09-29 07:25 GMT

चंडीगढ़। पंचायत चुनाव को लेकर शुरू हुई गतिविधियों के बीच राजनीतिक पारा अब गर्म होने लगा है।4 चरणों के अंतर्गत कराए जाने वाले पंचायत चुनाव की 10 अक्टूबर को घोषणा होने की उम्मीद की जा रही है।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा में पंचायत चुनाव को लेकर एक अहम बैठक बुलाई गई है। 30 सितंबर को बुलाई गई इस बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ शामिल होकर चुनाव को लेकर रणनीति बनाते हुए उसका खुलासा करेंगे।

भारतीय जनता पार्टी की ओर से हरियाणा में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर 9 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया है। जिसके चेयरमैन की जिम्मेदारी राज्य के शिक्षा मंत्री कंवरलाल गुज्जर को सौंपी गई है। गठित की गई भाजपा की यह कमेटी पंचायत चुनाव को लेकर की जा रही तैयारियों को लेकर अपना मंथन करेगी। इतना ही नहीं जिलेवार पदाधिकारियों को भी कमेटी द्वारा जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बताया जा रहा है कि राज्य में होने वाले पंचायत चुनाव चार चरण के अंतर्गत संपन्न कराए जाएंगे। प्रशासनिक स्तर पर पंचायत चुनाव की तैयारियों के शुरू होते ही राजनैतिक हलकों में भारी गहमागहमी शुरू हो गई है।

Tags:    

Similar News