जेल ब्रेक- कारागार से कोरोना संक्रमित दर्जनभर से ज्यादा खूंखार कैदी फरार

कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए बनाए गए कारागार की ग्रिल को काटकर चादर की रस्सी के सहारे दर्जनभर से भी अधिक खूंखार कैदी फरार हो गए।

Update: 2021-05-09 10:25 GMT

रेवाडी। जनपद में कोरोना संक्रमित कैदियों के लिए बनाए गए कारागार की ग्रिल को काटकर चादर की रस्सी के सहारे दर्जनभर से भी अधिक खूंखार कैदी फरार हो गए। मामले का पता चलते ही जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक ने मामले की जानकारी जुटाकर फरार कैदियों की तलाश में जुट गए हैं।

शनिवार की देर रात किसी समय हरियाणा के रेवाड़ी जनपद गांव के फिदेडी में कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए बनाई गई जेल के कैदियों ने कहीं से आरी का बंदोबस्त कर किसी को भनक लगे बगैर कारागार की ग्रिल काट दी। इसके बाद खूंखार कैदियों ने चादर से रस्सी बनाई और उसके सहारे जेल से निकलकर भाग निकले। जेल तोड़कर फरार हुए कोरोना संक्रमित खूंखार कैदियों की संख्या 13 बताई जा रही है। इस मामले का रविवार की सवेरे उस समय पता लगा जब रोजाना की तरह कैदियों की गिनती की गई। खूंखार कैदियों के जेल तोड़कर फरार होने के मामले का पता चलते ही कारागार प्रशासन में बुरी तरह से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी पाकर पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल पुलिस फोर्स के साथ कारागार पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल करते हुए विभिन्न जानकारियां जुटाई। पुलिस की कई टीमें जिलेभर में फरार कैदियों की तलाश में लगाई गई है। आस-पास के गांव में भी पुलिस द्वारा कोरोना संक्रमित खूंखार कैदियों की तलाश में सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Tags:    

Similar News