अगले 24 घंटे के लिए मोबाइल इंटरनेट एवं SMS सेवाएं बंद, आदेश जारी

राज्य सरकार की ओर से कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

Update: 2022-06-17 14:14 GMT

नई दिल्ली। केंद्र सरकार की ओर से देश की तीनों सेनाओ में युवाओं की भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना को लेकर जगह-जगह हो रहे विरोध और हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के भीतर सभी निजी एवं सरकारी मोबाइल कंपनियों की इंटरनेट सेवाओं के अलावा सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित किए जाने का आदेश जारी कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

शुक्रवार को हरियाणा सरकार की ओर से राज्य के भीतर अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे हिंसक प्रदर्शनों को देखते हुए अगले 24 घंटों के लिए राज्यभर में मोबाइल पर दी जाने वाली इंटरनेट सेवाओं के साथ-साथ सभी एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। राज्य सरकार ने संभावित कानून व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए इंटरनेट सेवा एवं एसएमएस सेवा बंद करने का आदेश जारी किया है। इस आदेश को अगले 24 घंटों के लिए तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। यह आदेश कल शाम यानी 18 जून दिन शनिवार की शाम 4 बजकर 30 मिनट तक प्रभावी रहेगा।

हरियाणा सरकार की ओर से सभी टेलीकॉम कंपनियों को इस आदेश का पालन करने की हिदायत देते हुए कहा गया है कि जो भी कंपनी इस आदेश को नहीं मानेगी, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने नई सेना भर्ती नीति के कारण हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए राज्य के भीतर कानून व्यवस्था की स्थिति को सुचारू बनाए रखने के लिए इस आदेश को जारी किया है।

Tags:    

Similar News