खाने को लेकर हुए विवाद में हुई महाभारत- नुकीले हथियार से युवक की हत्या

फास्ट फूड सेंटर में घुसे लड़कों ने खाने के पैसों को लेकर हुए विवाद में दुकान के भीतर जमकर तोड़फोड़ की।

Update: 2023-12-26 08:59 GMT

सोनीपत। फास्ट फूड सेंटर में घुसे लड़कों ने खाने के पैसों को लेकर हुए विवाद में दुकान के भीतर जमकर तोड़फोड़ की। इस दौरान नुकीले हथियार से प्रहार कर एक युवक की हत्या कर दी गई। जानलेवा संघर्ष की इस वारदात में घायल हुए दो युवकों को गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सोनीपत के खरखौदा थाना क्षेत्र के गांव गोरड के रहने वाले 30 वर्षीय धर्मेंद्र की फास्ट फूड की दुकान पर एक व्यक्ति द्वारा कुछ लोगों को दावत दी जा रही थी। बताया जा रहा है कि फास्ट फूड की दुकान पर व्यंजन बनाने वाले नेपाली युवक को बाहर से आए तकरीबन 20-25 लड़के छेड़छाड़ करते हुए परेशान कर रहे थे। बाद में यह युवक फास्ट फूड सेंटर पर पहुंच गए और दीवार फांदकर एक युवक ने दरवाजा खोल दिया। इसके बाद युवकों ने अंदर घुसकर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी। नेपाली कारीगर ने इस मामले की जानकारी तुरंत दुकान मालिक धर्मेंद्र को फोन करके दी। जानकारी मिलते ही धर्मेंद्र अपने चाचा के लड़के वीरेंद्र एवं एवं दलेल के साथ मौके पर पहुंचा। वहां पर हुई कहा सुनी के दौरान पहले से खड्दू काट रहे 20 25 लड़कों ने उनके साथ मारपीट कर दी और तीनों पर नुकीले हथियारों से प्रहार किया। युवकों ने दुकान में घुसकर जमकर तोड़फोड़ करते हुए भीतर रखे सामान को उठाकर वहां से फेंक दिया। संघर्ष की वारदात होने से मौके पर अफरा तफरी सी मच गई। इसी बीच स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हुए तीनों व्यक्तियों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान धर्मेंद्र की मौत हो गई है। जबकि गंभीर रूप से घायल वीरेंद्र एवं दलेल का अस्पताल में उपचार चल रहा है।पुलिस ने धर्मेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Tags:    

Similar News