हैड कांस्टेबल दस हजार रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
राज्य सतर्कता ब्यूरो ने सिरसा के नाथूसरी चौपटा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राजबीर को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने सिरसा के नाथूसरी चौपटा थाने में तैनात हैड कांस्टेबल राजबीर को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि भट्टू कलां गांव निवासी और सिरसा पुलिस के इएससी शमशेर सिंह ने ब्यूरो को शिकायत दी थी कि सिरसा जिले के अरणिया निवासी सुरेश कुमार ने उसके खिलाफ एक शिकायत नाथूसरी चौपटा थाने में दी थी जिसका निपटारा करने की एवज में हैड कांस्टेबल राजबीर 10,000 रुपए रिश्वत की मांग कर रहा है।
प्रवक्ता के अनुसार शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी हैड कांस्टेबल को रिश्वत की राशि लेते हुये रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
वार्ता