सेल्फी के चक्कर में ओवरब्रिज से गिरी लड़की- लोगों के रोकने पर भी नहीं
लाइक,कमेंट पाने के चक्कर में सेल्फी के लिए ओवरब्रिज के ऊपर चढ़ी लड़की 25 फुट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर नीचे आ गिरी।
रोहतक। लाइक, कमेंट और शेयर पाने के चक्कर में सेल्फी लेने के लिए ओवर ब्रिज के ऊपर चढ़ी लड़की ध्यान भटकते ही तकरीबन 25 फुट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर नीचे आ गिरी। जिससे लड़की के दोनों पैर टूट गए हैं। लड़की को हादसे की चपेट में आने से बचाने के लिए नीचे खड़े लोग चिल्लाते रहे, लेकिन उसने सभी की बात को अनसुना कर दिया था।
रोहतक के सेक्टर- 36 स्थित राजीव गांधी स्टेडियम के पास स्थित रेलवे ओवर ब्रिज पर एक लड़की सेल्फी लेने के लिए पहुंची थी। अचानक से यह लड़की ओवर ब्रिज के बाहर लटक कर अपनी जान को जोखिम में डालते हुए सेल्फी लेने लगी। लाइक, कमेंट और शेयर पाने के चक्कर में जान की बाजी लगाते हुए सेल्फी ले रही लड़की को देखकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और उन्होंने लड़की को ओवरब्रिज के बाहर लटक कर सेल्फी लेने से मना किया। लेकिन लड़की सभी की बात को अनसुना करते हुए बाहर लटक कर सेल्फी लेने लगी।
इसी दौरान लड़की का बैलेंस बिगड़ा और वह धड़ाम से ओवर ब्रिज के बाहरी हिस्से से बिजली के तारों एवं पेड़ से टकराते हुए सीधे रेलवे ट्रैक पर आ गिरी। जिससे लड़की के दोनों पैरों में फ्रैक्चर हो गया है और हाथ भी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। शरीर के दूसरे हिस्सों में भी लड़की को चोट लगी है। हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और जीआरपी उसे उठाकर शीला बाइपास स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में ले गई। डॉक्टरों ने लड़की की हालत गंभीर देखते हुए उसे तुरंत अस्पताल में एडमिट कर इलाज शुरू कर दिया है। मौके पर पहुंचे परिजनों के मुताबिक सेल्फी लेने के चक्कर में हादसे का शिकार हुई लड़की चरखी दादरी की रहने वाली है और इस समय रोहतक में अपने मामा के पास रहकर किसी अकादमी से कोचिंग कर रही है।