टूथपेस्ट फैक्ट्री में लगी आग-सब कुछ हो गया जलकर खाक- बिल्डिंग भी जर्जर
फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया है
नई दिल्ली। राजधानी से सटे सोनीपत के कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित टूथपेस्ट बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग की चपेट में आकर लाखों रुपए की कीमत का सामान जलकर खाक हो गया है। आग लगने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है। आग लगने के कारणों का खुलासा अभी तक नहीं हो सका है।
शुक्रवार को हरियाणा के सोनीपत में राजधानी दिल्ली की सीमा से सटे कुंडली औद्योगिक क्षेत्र में स्थित टूथपेस्ट बनाने वाली कंपनी में आग लग गई, जिसने थोड़ी ही देर में विकराल रूप अख्तियार कर लिया। आग की लपटों को देख आसपास के लोगों में भगदड़ मच गई। आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम को घटना की जानकारी दी गई। सूचना पाते ही फायर ब्रिगेड की टीम आग को कंट्रोल करने के लिए फैक्ट्री की तरफ दौड़ी।
मौके पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर पानी बरसाते हुए उसके ऊपर काबू पाना शुरू कर दिया, जैसे ही आग पर पानी डालकर बुझाने की कोशिश की जाती वैसे ही आग और ज्यादा भड़क उठती। बेकाबू होती आग को काबू में करने के लिए आसपास के जिलों से अन्य गाड़ियों को बुलवाया गया। तकरीबन दर्जन भर गाड़ियों ने 6 घंटे की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया है।