किसानों की महापंचायत-इंटरनेट सेवा बंद-सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात

केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध देश का किसान लगातार लगभग 10 महीनों से आंदोलन कर रहा है।

Update: 2021-09-07 05:37 GMT

करनाल। केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन कृषि कानूनों के विरोध देश का किसान लगातार लगभग 10 महीनों से आंदोलन कर रहा है। कई बार सरकार और किसानों के लीडर के बीच वार्ताएं भी हो चुकी है लेकिन वह सफल नहीं हो पाई। लास्ट वार्ता हुए भी काफी महीने बीत गये हैं। जनपद मुजफ्फरनगर में इसकी को लेकर 5 सितम्बर को महापंचायत हुई थी, जिसमें रिकॉर्ड तोड़ भीड़ थी। आज करनाल में तीन कृषि कानूनों के विरोध में ही किसान महापंचायत है। महापंचायत में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा बलों की 40 कंपनियां तैनात की गई है।

करनाल के पुलिस अधीक्षक राम पुनिया ने कहा है कि हम चाहते हैं कि किसान महापंचायत शांतिपूर्वक हो और आपसी वार्ता से विवाद का समाधान हो। उन्होंने कहा कि हमने कल इस मामले में किसान लीडरों से वार्ता की थी। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बिगड़ने पर पुलिस कार्रवाई करेगी। महापंचायत की सुरक्षा के लिये सुरक्षा बलों की 40 कंपनियों को तैनात किया गया है। महापंचायत होने से पूर्व ही करनाल और उसके आसपास के 4 जनपदों में इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है। गृह विभाग के तरफ से जारी निर्देश के मुताबिक इन जनपदों में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं सोमवार 12ः30 बजे से लेकर मंगलवार आधी रात तक बंद रहेगी।

Tags:    

Similar News