बिजली बोर्ड का क्लर्क रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

फरीदाबाद निवासी अमित कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसका 54 हजार रुपए बिजली का बिल आया था।

Update: 2021-03-19 12:11 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने बिजली बोर्ड फरीदाबाद में कार्यरत क्लर्क मनोज कुमार को 3000 रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूराे के एक प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुये बताया कि फरीदाबाद निवासी अमित कुमार ने अपनी शिकायत में कहा था कि उसका 54 हजार रुपए बिजली का बिल आया था। बिजली बिल को लेकर वह आरोपी क्लर्क से मिला जिसने बिल ठीक करने के एवज में तीन हजार रुपए मांगे। शिकायत के आधार पर ब्यूरो की टीम ने जाल बिछा कर आरोपी क्लर्क को रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ ब्यूरो के फरीदाबाद थाने में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है।




 



 




Tags:    

Similar News