आगे चल रहे वाहन से टकराने के बाद जिंदा जला डंपर चालक- डीजल टैंक...

कोहरा होने की वजह से वातावरण में दृश्यता कम होने के कारण आगे चल रहे डंपर में पीछे से आया दूसरा डंपर घुस गया।;

Update: 2023-12-26 08:42 GMT
आगे चल रहे वाहन से टकराने के बाद जिंदा जला डंपर चालक- डीजल टैंक...
  • whatsapp icon

फरीदाबाद। कोहरा होने की वजह से वातावरण में दृश्यता कम होने के कारण आगे चल रहे डंपर में पीछे से आया दूसरा डंपर घुस गया। दोनों गाड़ियों के आपस में टकराते ही जोरदार धमाका हुआ और पिछले वाले डंपर के डीजल का टैंक फटने से उसमें आग लग गई। जिसमें पीछे चल रहे डंपर का ड्राइवर जिंदा ही जलकर राख हो गया। दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल की गाड़ियों ने घंटे तक पानी बरसने के बाद डंपर में लगी आग पर काबू पाया। इस दौरान काफी समय के लिए यातायात बाधित रहा।

मंगलवार को फरीदाबाद के सेक्टर- 65 के पास वातावरण में छाई धुंध की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में आगे चल रहे डंपर में पीछे से आ रहा डंपर टक्कर मारते हुए पीछे घुस गया। दोनों गाड़ियों के टकराने के बाद जोरदार धमाका हुआ और पीछे वाले डंपर में आग लग गई। इस दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुए आगे वाले डंपर का चालक और उसका कंडक्टर गाड़ी से उतरकर भाग निकला। लेकिन पिछले डंपर का चालक भीतर ही फंसा रह गया और उसकी डंपर में लगी आग में जलकर जिंदा मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलते ही सेक्टर 65 के थाना प्रभारी नेत्रपाल फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को अपने साथ लेकर मौके पर पहुंचे। जहां फायर फाइटर ने घंटों तक पानी बरसाने के बाद डंपर में लगी आग पर काबू पाया। पुलिस ने कंकाल के रूप में तब्दील हुए ड्राइवर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए दोनों डंपर राजस्थान से चलकर फरीदाबाद के सेक्टर 73 की तरफ आ रहे थे।

Tags:    

Similar News