क्रिमिनल के होटल पर चला बुलडोजर- नहीं आया विरोध काम
अपराधी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के सामने परिवार जनों का विरोध काम नहीं आ सका है।
करनाल। क्रिमिनल्स के खिलाफ यूपी से शुरू हुई बुलडोजर की कार्यवाही अब देशभर में अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही का औजार बन रहा है। एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत की गई कार्यवाही के तहत आरोपी के आलीशान होटल को बुलडोजर की मदद से जमींदोज कर दिया गया है। बुलडोजर की कार्यवाही को रुकवाने के लिए परिवार जनों द्वारा जमकर विरोध भी किया गया। लेकिन अपराधी के खिलाफ की जा रही कार्यवाही के सामने परिवार जनों का विरोध काम नहीं आ सका है।
बृहस्पतिवार को प्रशासन द्वारा पुलिस की मदद से तरावड़ी के होटल पैराडाइज के खिलाफ की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत बुलडोजर की सहायता से अवैध रूप से निर्मित कर खड़ा किए गए होटल को जमींदोज कर दिया गया है। होटल को ध्वस्त किए जाने का उसके मालिक और परिवार के लोगों द्वारा विरोध किया गया और उन्होंने प्रशासन से होटल को तोड़ने से पहले उसके भीतर रखे सामान को निकालने के लिए समय मांगा।
लेकिन प्रशासन की ओर से कहा गया कि उन्होंने होटल के मालिक को पहले ही नोटिस जारी कर दिया था। बताया जा रहा है कि होटल की संपत्ति किसी सुखदेव नाम के व्यक्ति के नाम पर सरकार के दस्तावेजों में दर्ज है जो एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत सजा प्राप्त कर चुका है और वह अब जमानत पर बाहर आया हुआ है।