प्लाज्मा जुटाने के लिए ठीक हुए मरीजों को भेजे जाएंगे दान के मैसेज

सरकार ने अब ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान देने के लिए एसएमएस भेजने का फैसला किया है।

Update: 2020-07-22 14:41 GMT

लखनऊ। हरियाणा में अनलॉक-2 का 22वां दिन है। प्रदेश में कोरोना के मरीजों की रफ्तार भी बढ़ रही है। ऐसे में सरकार ने गंभीर मरीजों को प्लाज्मा थैरपी से बचाने के लिए कवायद तेज कर दी है। सरकार ने अब ठीक हो चुके मरीजों को प्लाज्मा दान देने के लिए एसएमएस भेजने का फैसला किया है। ऐसे में हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की तरफ से 20 हजार ठीक हो चुके मरीजों को एसएमएस भेजकर प्लाज्मा दान देने के लिए आगे आने को कहा जाएगा।

हरियाणा सरकार ने प्लाज्मा थैरपी को गंभीरता से लेते हुए एक अलग से पोर्टल बना दिया है। जिस पर ठीक हो चुके मरीज प्लाज्मा थैरपी के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। वहीं हरियाणा के गुरुग्राम और फरीदाबाद में लगभग प्लाज्मा बैंक तैयार हो गए हैं। सरकार की गाइडलाइन का इंतजार है, इसके बाद यहां प्लाज्मा लेना शुरू कर दिया जाएगा। इसके साथ-साथ रोहतक और पंचकूला में भी प्लाज्मा बैंक खोले गए हैं।

गुड़गांव में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने रेजिडेंट वेलफेयर सोसाइटी की मदद से कॉलोनियों और सेक्टरों में सुबह व शाम को कोरोना जांच शिविर लगाने का फैसला किया है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियों पूरी कर ली है। सिविल सर्जन डॉ. वीरेंद्र यादव का कहना है कि इससे ज्यादा से ज्यादा टेस्ट हो सकेंगे। आरडब्लूए का सहयोग मांगा गया है। फरीदाबाद में गंभीर रोगियों के लिए रैपिड टीम का गठन किया गया है। होम आइसोलेशन के दौरान अगर कोई मरीज गंभीर रुप से संक्रमित हो जाता है, तो उस पर नजर रखने के लिए तीन डॉक्टरों की रैपीड टीम बनाने का फैसला लिया गया है। यह टीम संक्रमित के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर उसे बेहतर उपचार मुहैया करवाएगी।

प्रदेश में अभी तक 364 मरीजों की मौत हुई है, इनमें 265 पुरूष और 99 महिला शामिल हैं। अभी तक गुड़गांव में 116, फरीदाबाद में 112, सोनीपत में 28, रोहतक में 20, पानीपत में 11, करनाल में 10, अंबाला व पलवल में 9-9, रेवाड़ी, हिसार व नूंह में 8-8, झज्जर में 7, भिवानी में 5, जींद में 4, यमुनानगर में 3, फतेहाबाद में 2 तथा सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी-दादरी में 1-1 मरीज की मौत हो चुकी है।

(हिफी) 

Tags:    

Similar News