युवाओं की होगी बल्ले बल्ले- मिला सेना में जाने का मौका
केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को सेना में जाने का मौका देते हुए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन का ऐलान किया गया है।
सहारनपुर। केंद्र सरकार की ओर से युवाओं को सेना में जाने का मौका देते हुए अग्निवीर भर्ती रैली आयोजन का ऐलान किया गया है। मंडल मुख्यालय के डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम में 26 अगस्त तक अग्निवीर भर्ती रैली आयोजित की जाएगी।
देश की सेवा के लिए भारतीय सेना में जाने का मंसूबा अपने भीतर पाले युवाओं को सेना की ओर से देश सेवा का मौका दिया गया है। सेना की ओर से युवाओं की भर्ती के लिए अग्निवीर रैली के आयोजन की बाबत कलेक्ट्रेट सभागार में हुई प्रशासनिक एवं सेना के अफसरों की बैठक में आगामी 8 अगस्त से अग्निवीर भर्ती रैली के आयोजन का एलान करते हुए तैयारियों को लेकर गंभीर मंथन किया गया।
8 अगस्त से 26 अगस्त तक सहारनपुर के डॉक्टर अंबेडकर स्टेडियम में आयोजित की जाने वाली अग्निवीर भर्ती रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 13 जनपदों के अभ्यर्थियों को सेना में शामिल होने का मौका मिलेगा। मंडल मुख्यालय पर आयोजित की जाने वाली इस अग्निवीर भर्ती रैली में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद रामपुर, मुरादाबाद, गौतम बुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मुजफ्फरनगर, बुलंदशहर, शामली और सहारनपुर के अभ्यर्थी भाग ले सकेंगे।