पीडब्ल्यूडी के गेस्ट हाउस में योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री के...
उनका कहना है कि आखिरी बार मृतक राजवीर ने किसके साथ बातचीत की थी?
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर ने सुसाइड कर लिया है। लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस के भीतर खुद को रूम में बंद करके फांसी लगाने वाले ड्राइवर के कानों में एयर फोन लगे मिले हैं।
रविवार को लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस के भीतर खुद को कमरे में बंद करने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के ड्राइवर राजवीर ने फांसी के फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है।
30 वर्षीय राजवीर ने जब में रखें मोबाइल का एयर फोन अपने कान के भीतर लगा रखा था। सूचना मिलने के बाद लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर फांसी के फंदे पर झूल रही ड्राइवर की लाश को नीचे उतार कर अपने कब्जे में लिया है।
जिस तरह से कैबिनेट मंत्री के ड्राइवर राजवीर की जेब से मोबाइल और उसके कानों में एयर फोन लगे मिले हैं उसके चलते पुलिस इस बात को मानकर चल रही है कि किसी के साथ फोन पर बात करते समय ड्राइवर ने फांसी पर झूल कर अपनी जान दी है।
ड्राइवर के सुसाइड का उस समय पता चला जब कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के सुरक्षा कर्मियों ने ड्राइवर को फोन किया कोई जवाब नहीं मिलने के बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
उधर मृतक ड्राइवर राजवीर के बड़े भाई धर्मवीर का कहना है कि इस मामले की जांच होनी चाहिए क्योंकि हमारे सामने फांसी के फंदे पर लटका होना बताया जा रहा राजवीर का शव नीचे नहीं उतारा गया है। उनका कहना है कि आखिरी बार मृतक राजवीर ने किसके साथ बातचीत की थी? इसकी भी जांच होनी चाहिए।