योगी सरकार ने किए 18 आईपीएस के ट्रांसफर- मुजफ्फरनगर से....

योगी आदित्यनाथ की ओर से वर्ष 2021 और वर्ष 2022 बैच के 18 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर कर दिए हैं।

Update: 2024-08-25 11:21 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत दर्जन भर से अधिक आईपीएस अफसर के तबादले किए गए हैं। मुजफ्फरनगर में तैनात भोसले विनायक को तबादला करके आगरा भेजा गया है।

रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से वर्ष 2021 और वर्ष 2022 बैच के 18 आईपीएस अफसर के ट्रांसफर कर दिए हैं।

आईपीएस केशव झा को अयोध्या से तबादला करके अब मुरादाबाद भेजा गया है। आईपीएस अनंत चंद्रशेखर का तबादला प्रयागराज से आजमगढ़, आईपीएस रालापल्ली वराग कुमार का ट्रांसफर लखनऊ से गोरखपुर, आईपीएस देवेंद्र कुमार कुमार को वाराणसी से तबादला करके बरेली भेजा गया।

आईपीएस डॉक्टर मुकुर्त को कानपुर से लखनऊ कमिश्नरेट, आईपीएस सुधांशु नायक को सहारनपुर से कानपुर, आईपीएस श्रवण रुनवाल को मुरादाबाद से लखनऊ, आईपीएस डॉक्टर ईशान सोनी को बरेली से वाराणसी, आईपीएस राजकुमार मीणा को बुलंदशहर से प्रयागराज तथा सुमित सुधाकर को गाजियाबाद से कानपुर स्थानांतरित किया गया है।

मुजफ्फरनगर में तैनात आईपीएस भोंसले विनायक का स्थानांतरण आगरा आईपीएस अंकित जैन का तबादला झांसी से मेरठ आईपीएस मनोज यादव को नोएडा से सहारनपुर आईपीएस निजूल को मेरठ से बुलंदशहर आईपीएस ट्विंकल जैन को मथुरा से नोएडा आईपीएस लिपि नगवाज को अलीगढ़ से गाजियाबाद आईपीएस आलोक कुमार को गोरखपुर से झांसी आईपीएस मयंक पाठक को आगरा से अलीगढ़ स्थानांतरित किया गया है।Full View

Tags:    

Similar News