योगी सरकार ने REEL बनाने वालों के लिए कर दिया मोटी कमाई का इंतजाम
योगी सरकार के ऐलान के मुताबिक REEL बनाने वाले लोगों को अब ₹500000 तक मिल सकेंगे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से फेसबुक और इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर REEL बनाने के शौकीन लोगों के लिए मोटी कमाई का इंतजाम कर दिया गया है। योगी सरकार के ऐलान के मुताबिक REEL बनाने वाले लोगों को अब ₹500000 तक मिल सकेंगे।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से नई डिजिटल पॉलिसी को अपनी मंजूरी दे दी है। उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मीडिया इनफ्लुएंसर के लिए लाई गई इस नई पॉलिसी के अंतर्गत सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेट फार्मो के फॉलोवर्स के हिसाब से सरकार के काम का प्रचार प्रसार करने पर अब हर महीने₹800000 तक मिल सकते हैं लेकिन अगर सरकार को आपका कंटेंट, REEL अथवा पोस्ट खराब लगती है तो उसकी एवज में आपको जेल भी जाना पड़ सकता है।
कैबिनेट की ओर से मंजूर की गई नई सोशल मीडिया पॉलिसी के अंतर्गत एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर प्रदेश सरकार की योजनाओं एवं उपलब्धियां पर आधारित कंटेंट, वीडियो, ट्वीट, पोस्ट एवं REEL को प्रदर्शित करने के लिए इनसे संबंधित एजेंसी एवं फॉर्म को सूचीबद्ध कर विज्ञापन निर्गत किए जाने के लिए प्रोत्साहन दिया जाएगा।
इस नीति के जारी होने से प्रदेश के रहने वाले ऐसे लोग जो देश एवं विदेश के विभिन्न भागों में निवास कर रहे हैं, उनको बहुतायत संख्या में रोजगार प्राप्त होने की प्रबलता सुनिश्चित हो सकेगी।।
सरकार की नई पॉलिसी में सूचीबद्धता के लिए एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब में से प्रत्येक को सब्सक्राइब एवं फॉलोवर्स के आधार पर चार श्रेणियां में बांटा गया है। एक्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम के अकाउंट होल्डर संचालक तथा इनफ्लुएंसर्स को भुगतान के लिए श्रेणीवार अधिकतम भुगतान की सीमा 5 लाख, 4 लाख, 3 लाख तथा 2 लाख रुपए प्रति महीने तक निर्धारित की गई है।
यूट्यूब पर वीडियो, शॉर्ट, पॉडकास्ट भुगतान के लिए श्रेणीवार अधिकतम भुगतान की सीमा 8 लाख, 7 लाख तथा चार लाख प्रति महीने निर्धारित की गई है।
नई पॉलिसी में कहा गया है कि फेसबुक एक्स, इंस्टाग्राम एवं यूट्यूब पर आपत्तिजनक कंटेंट अपलोड किए जाने की स्थिति में संबंधित एजेंसी अथवा फॉर्म के विरुद्ध नियमानुसार विधि कार्यवाही की व्यवस्था की गई है। इसलिए किसी भी स्थिति में आपका कंटेंट, अभद्र,अश्लील एवं राष्ट्र विरोधी नहीं होना चाहिए।