सख्त हुई योगी सरकार-होटल, ढाबों दुकानों पर नेमप्लेट के लिए 7 दिन की...

भोजनालयों में संचालकों के नाम और पते प्रमुखता के साथ प्रदर्शित करने के आदेश दिए गए हैं।;

Update: 2024-09-26 13:11 GMT

अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से राज्य के सभी होटल, ढाबों एवं रेस्टोरेंटों पर मालिक और वहां पर काम करने वाले लोगों की नेम प्लेट लगाने के साथ ही कई अन्य नियमों का पालन करने का आदेश जारी किए जाने के बाद सबसे पहले एक्शन में आए प्रशासन ने दुकानदारों को नेम प्लेट के लिए 7 दिन का समय दिया है। 

बृहस्पतिवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी करते हुए उसके ऊपर सात दिन के भीतर आदेशों का पालन सुनिश्चित करने का समय दिया है।

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में रेस्टोरेंट एवं भोजनालयों में संचालकों के नाम और पते प्रमुखता के साथ प्रदर्शित करने के आदेश दिए गए हैं।

 खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन के सहायक आयुक्त माणिक चंद्र की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि रेस्टोरेंट एवं ढाबा संचालकों को राज्य सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा।

 आदेशों के अनुसार जनपद के सभी होटल रेस्टोरेंट एवं ढाबा प्रतिष्ठानों को अपने रिसेप्शन काउंटर पर संचालकों, मालिकों को एवं प्रबंधकों के नाम एवं पते प्रदर्शित करने का निर्देश दिया गया है।

Tags:    

Similar News