जहां हुई थी 6 कांवडियो की मौत अब अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर
एमडीए के बुलडोजर ने कॉलोनी में हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।
मेरठ। श्रावण मास की कांवड़ यात्रा- 2023 के दौरान भावनपुर स्थित जिस रौली चौहान मार्ग पर हुए हादसे में डीजे में उतरे करंट से 6 कांवड़ियों की मौत हुई थी, वहां बनी अवैध कॉलोनी पर आज मेरठ विकास प्राधिकरण का बुलडोजर दहाड़ मारते हुए गरजा। एमडीए के बुलडोजर ने कॉलोनी में हुए अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया है।
मंगलवार को मेरठ विकास प्राधिकरण की ओर से की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत भावनपुर थाना क्षेत्र के रौली चौहान गांव में रास्ते पर बनी अवैध कालोनी को बुलडोजर की सहायता से जमींदोज कर दिया गया है। एमडीए की ओर से की गई बुलडोजर से ध्वस्तीकरण की इस कार्रवाई से अवैध रूप से प्लाटिंग करते हुए कॉलोनी बसाने वाले कॉलोनाइजर्स में बुरी तरह से हड़कंप मचा हुआ है।
उल्लेखनीय है कि श्रावण मास की कावड़ यात्रा- 2023 के दौरान इसी कॉलोनी में अवैध निर्माण के लिए मंगाई गई सड़क किनारे लगी ईटों के ढेर को बचाने के चक्कर में कांवड़ियों की डीजे ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गई थी। जिसमें 6 कांवड़ियों की मौत हो गई थी। एमडीए के जोनल अफसर की अगुवाई में पहुंची प्राधिकरण की टीम ने बुलडोजर की सहायता से मंगलवार को अवैध कॉलोनी में बने मकानों को जमींदोज करा दिया है।