CM पुष्कर सिंह ने कैंसर पीड़ित महिला के इलाज को दिए पांच लाख

परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पीड़िता के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की।

Update: 2021-07-28 13:26 GMT

देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), ऋषिकेश में ब्लड कैंसर से पीड़िता चिकित्सा (इलाज) के लिये विवेकाधीन कोष से पांच लाख रुपए का चेक उनके पति मदन धामी को सौंपा। साथ ही, विश्वास दिलाया कि उसके इलाज के लिए सरकार की ओर से हर संभव मदद दी जाएगी।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अनु की बीमारी का पता चलते ही जिलाधिकारी देहरादून आर राजेश कुमार को जानकारी लेने एम्स भेजा। परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण पीड़िता के इलाज के लिए मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से धनराशि स्वीकृत की।

इस अवसर पर एम्स ऋषिकेश के निदेशक प्रो. रविकांत एवं जिलाधिकारी देहरादून आर. राजेश कुमार मौजूद थे।


वार्ता

Tags:    

Similar News