UP पंचायत चुनाव- एक ही चरण में होंगे चुनाव
प्रदेश के पंचायत चुनाव इस बार चार चरणों में नहीं बल्कि एक जनपद में एक ही चरण के दौरान पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे।
लखनऊ। प्रदेश के पंचायत चुनाव इस बार चार चरणों में नहीं बल्कि एक जनपद में एक ही चरण के दौरान पंचायत चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के 40 जिलों की समीक्षा में संबंधित जिलाधिकारियों को पूरे जनपद में एक ही चरण में चुनाव कराने के दिशा निर्देश जारी किये है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित की गई 40 जनपदों की समीक्षा बैठक में प्रदेश के संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों को एक जनपद में एक चरण में निर्वाचन कराए जाने के संबंध में तैयारियां शुरू किए जाने के निर्देश दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने इस दौरान चुनाव में प्रयुक्त होने वाली सामग्री प्रपत्र इत्यादि की उपलब्धता और उसकी खरीद के संबंध में भी आवश्यक दिशा निर्देश जिलाधिकारियों को दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयुक्त ने मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को जनपद स्तर पर समिति गठित कर उसकी समीक्षा करते हुए उससे आयोग को अवगत कराने के लिए कहा है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा बरेली, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, चित्रकूट, मेरठ और मुरादाबाद मंडलों के 40 जिलों की समीक्षा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से की गई। राज्य निर्वाचन आयुक्त के साथ समीक्षा बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश शर्मा और विशेष कार्याधिकारी जय प्रकाश सिंह भी उपस्थित रहे। गौरतलब है कि अभी तक चल रही पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में 1 जिले में विकासखंडों में चार चरण में चुनाव कराए जाते थे। परंतु इस बार आयोग ने पंचायत चुनाव में एक जनपद-एक चरण व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिए गए निर्णय के अनुसार पूरे जिले में एक ही चरण में चुनाव पूरे करा लिए जाएंगे, इसके तहत हर मंडल के 1 से 2 जिलों को एक चरण में शामिल किया जाएगा, ताकि पूरे मंडल में चार चरण में चुनाव संपन्न कराये जा सके।