औचक निरीक्षण- भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ करें कड़ी कार्यवाही
मंत्री ने यह भी कहा कि नहरों की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाया जाए
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने आज जनपद बाराबंकी, हैदरगढ़ के अन्तर्गत त्रिवेदीगंज विकासखण्ड के अन्तर्गत शाहपुर राजबाहा, भिलवल औरंगाबाद एवं इन्हौना में चल रहे सिल्ट सफाई के कार्यों का आकस्मिक निरीक्षण करते हुए कहा कि पूरे जनपद में सिल्ट सफाई का कार्य 25 नवम्बर से पहले गुणवत्तापूर्ण ढंग से सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सिल्ट सफाई में किसी प्रकार की देरी और लापरवाही को गम्भीरता से लेते हुए संबंधित के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जायेगाी।
जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने यह भी कहा कि नहरों की भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटवाया जाए और न हटाने पर संबंधित के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाए। शाहपुर राजबाहे के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि सर्विस रोड तथा डोलादर्शी का कार्य समय से पूरा कराया जाए, जिससे लोगों के आवागमन में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने पटरी पर रोड के किनारे जानवर बांधने हेतु बनाये गए अस्थायी अतिक्रम को तत्काल हटाये जाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि सभी पुल और पुलियों के नीचे की मिट्टी भी अनिवार्य रूप से हटाई जाए।
जलशक्ति मंत्री डा0 महेन्द्र सिंह ने शाहपुर राजबाहे का किया औचक निरीक्षण- लोगों के आवागमन में न हो कठिनाइ ने लखनऊ, सुल्तानपुर हाई-वे के रोड क्रांसिंग के ऊपर नहर के 400 मीटर हेड तक दोनों पटरी को ठीक कराने तथा पुलिया के नीचे की मिट्टी की सफाई विशेष ध्यान देकर कराने को कहा। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि सफाई की जाने वाली नहर पर एक बोर्ड लगाया जाए जिस पर नहर की लम्बाई, अनुमानित लागत, ठेकेदार तथा संबंधित अभियन्ता का नाम मोबाइल नम्बर सहित अंकित कराया जाए। उन्होंने कहा कि सभी नहर प्रणालियों को हेड से टेल तक की मिट्टी निकाल कर उसका नियमानुसार निस्तारण कराया जाए तथा गेट व पैरापेट की मरम्मत व पेंटिंग भी करायी जाए।
निरीक्षण के दौरान आर.के. जैन अधीक्षण अभियन्ता सप्तम मण्डल लखनऊ, राकेश वर्मा अधिशासी अभियन्ता, शारदा सहायक खण्ड-28 हैदरगढ़ तथा अधिशासी अभियन्ता एस.पी. गुप्ता समेत जल उपभोक्ता समितियों के कार्यकर्ता भी मौजूद थे।