कथित टैक्स चोरी पर बोले सोनू-कर भला, हो भला, अंत भले का भला
आखिर में सोनू सूद लिखते हैं कर भला, हो भला, अंत भले का भला, ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां उन्होंने कर को कोट किया है;
मुंबई। कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की लगातार मदद करने की वजह से सुर्खियों में रहे सोनू सूद ने इनकम टैक्स विभाग की ओर से कथित 20 करोड़ की टैक्स की चोरी के मामले पर पहली बार अपना पक्ष रखा है। सोनू सूद ने सोशल मीडिया पर शेयर की गई लंबी चौड़ी पोस्ट में लिखा है कि सख्त राहों में भी सफर आसान लगता है। हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है। कर भला, हो भला, अंत भले का भला।
सोमवार को कोरोना काल के दौरान जरूरतमंदों की लगातार मदद करते रहने की वजह से सुर्खियों में रहे सोनू सूद ने उनके छह ठिकानों पर आयकर विभाग की ओर की गई छापामार कार्रवाई के बाद पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर अपना पक्ष रखा है। सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट शेयर करते हुए फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने कैप्शन में लिखा है कि सख्त राहों में भी आसान सफर लगता है। हर हिंदुस्तानी की दुआओं का असर लगता है।
आपको हमेशा अपना पक्ष रखने की जरूरत नहीं है। यह समय करेगा। उन्होंने कहा है कि मैंने अपनी पूरी ताकत और दिल के साथ भारत के लोगों की सेवा के लिए खुद को प्रतिबद्ध किया है। मेरे फाउंडेशन का एक एक पैसा हर कीमती जिंदगी बचाने और जरूरतमंदों तक पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहा है। सोनू सूद ने इसके साथ ही लिखा है कि कई मौकों पर मैंने ब्रांडस को अपनी एंडोर्समेंट फीस मानवीय कारणों की वजह से दान करने के लिए प्रोत्साहित किया है। जिससे हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती है। मैं कुछ मेहमानों की सेवा में व्यस्त था। इसलिए पिछले 4 दिनों से आपकी सेवा के लिए नहीं आ पा रहा था। अब मैं फिर से पूरी विनम्रता के साथ वापस आ गया हूं। जिंदगी भर आपकी सेवा में मेरी यात्रा जारी है। जय हिंद।
आखिर में सोनू सूद लिखते हैं कर भला, हो भला, अंत भले का भला, ध्यान देने वाली बात यह है कि यहां उन्होंने कर को कोट किया है। गौरतलब है कि आयकर विभाग ने फिल्म अभिनेता सोनू सूद के खिलाफ कथित तौर पर टैक्स चोरी मामले में मुंबइर्, नागपुर और जयपुर समेत उनके छह ठिकानों पर छापामार कार्यवाही की थी। आयकर विभाग ने कहा कि विदेशी अंशदान विनियमन अधिनियम के उल्लंघन के अलावा अब तक सोनू सूद और उनके सहयोगियों द्वारा 20 करोड की टैक्स चोरी का खुलासा हुआ है।