घटतौली ऊपर से सीनाजोरी- तेल कम देने के विरोध पर पति पत्नी को पीटा

पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को पेट्रोल पंप कर्मी भी राहत नहीं मिलने दे रहे हैं।

Update: 2023-01-15 11:41 GMT

मेरठ। पेट्रोलियम पदार्थों की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान लोगों को पेट्रोल पंप कर्मी भी राहत नहीं मिलने दे रहे हैं। गाड़ी में तेल कम डाले जाने का विरोध करते ही दबंग पेट्रोल पंप कर्मियों ने गाड़ी सवार पति पत्नी और बच्चों पर लाठी-डंडों से हमला बोल दिया। अन्य लोगों के हस्तक्षेप के बाद भी मारपीट का सिलसिला नहीं थमा। पीड़ित परिवार ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

महानगर के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड पर स्थित पेट्रोल पंप पर शनिवार की देर रात एक दंपत्ति अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने के लिए पहुंचा था। दंपत्ति ने पेट्रोल पंप कर्मियों को 200 रूपये दिए और पेट्रोल डालने के लिए कहा। लेकिन उन लोगों ने गाड़ी में जब पेट्रोल कम डाला तो दंपत्ति ने इसका विरोध किया। पेट्रोल पंप कर्मी अपनी गलती को दबाने के लिए दंपत्ति के साथ गुंडागर्दी करने पर उतारू हो गए।

आरोप है कि इस दौरान पति पत्नी और बच्चों की लाठी-डंडों से पिटाई की गयी। पीड़ित पति जय कुमार की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी राजू को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि बाकी बचे आरोपियों की तलाश में पुलिस भाग दौड़ कर रही है। पूरी घटना का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें पेट्रोल पंप कर्मी एक व्यक्ति की पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे है।

Tags:    

Similar News