धार्मिक स्थलों के नाम पर हुए अतिक्रमण को हटाएं अधिकारी- ACS अवस्थी
धार्मिक स्थलों के नाम पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण अब सूबे में नजर नहीं आयेंगे।
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। इस पत्र में निर्देश दिये गये हैं कि अधिकारी धार्मिक स्थलों के नाम पर सड़क पर किये गये अवैध अतिक्रमण को हटाएं और इसकी रिपोर्ट उन्हें उपलब्ध कराएं।
धार्मिक स्थलों के नाम पर अवैध रूप से किये गये अतिक्रमण अब सूबे में नजर नहीं आयेंगे। अपर मुख्य सचिव होम अवनीश कुमार अवस्थी ने इस संबंध में यूपी के सभी मंडलायुक्तों व जिलाधिकारियों को पत्र प्रेषित किया है। उन्होंने अपने आदेशों में कहा है कि जहां-जहां भी धार्मिक स्थलों के नाम पर सड़क पर अवैध रूप से अतिक्रमण किया गया है, उन्हें हटाया जाये। यही नहीं, सभी को आदेश किया गया है कि कार्रवाई से 14 मार्च तक उन्हें अवगत कराना होगा। यूपी सरकार द्वारा अभी हाल ही में वरासत दर्ज अभियान चलाया गया था। इस दौरान भी कई ऐसे मामले सामने आये, जिसमें दादा-परदादा की जमीन उनके उत्तराधिकारियों के नाम होनी थी, लेकिन पता चला कि वहां पर कोई धार्मिक स्थल बना दिया गया है। इसके चलते काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इस मामले में अब अधिकारियों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
यदि कोई पार्क है और उसको बाद में किसी धार्मिक स्थल में कन्वर्ट कर दिया गया है, तो इसका पूरा ब्यौरा जुटाना होगा। ये मामले लोगों की भावनाओं से भी जुड़े होते हैं, इसलिए अधिकारियों के सामने इस तरह के अतिक्रमण को हटाना बड़ी चुनौती होगी।