हुई राहत की बरसात-जवानों के ड्यूटी भत्ते में हुआ इजाफा-अब मिलेगा इतना

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब प्रदेश के तकरीबन 40000 प्रांतीय रक्षक दल जवानों के लिए राहत की बौछार की गई है। सरकार की ओर से पीआरडी के स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते में 20 रूपये का इजाफा कर दिया गया है।

Update: 2022-01-07 09:44 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से अब प्रदेश के तकरीबन 40000 प्रांतीय रक्षक दल जवानों के लिए राहत की बौछार की गई है। सरकार की ओर से पीआरडी के स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते में 20 रूपये का इजाफा कर दिया गया है। सरकार की ओर से की गई इस राहत की घोषणा के बाद पीआरडी जवानों को प्रतिदिन मिलने वाले ड्यूटी भत्ते के रूप में 375 रुपये के बजाय अब 395 रुपए दिए जाएंगे।

दरअसल राज्य सरकार की ओर से हाल ही में पिछले दिनों संपन्न हुए मानसून सत्र के दौरान ही अनुपूरक बजट में पीआरडी जवानों की ड्यूटी भत्ते में बढ़ोतरी किए जाने की व्यवस्था कर दी गई थी। लेकिन इस संबंध में अभी तक शासनादेश जारी नहीं होने के कारण पीआरडी के जवान इस लाभ को पाने से वंचित चल रहे थे। वर्ष 2019 के मार्च माह में सरकार ने पीआरडी के जवानों के ड्यूटी भत्ते को 250 रुपए से बढ़ाकर 375 रुपए कर दिया था। जिसके चलते ड्यूटी भत्ते के रूप में पीआरडी जवानों के लिए 125 रुपए का इजाफा हुआ था। हालांकि पीआरडी के जवानों की ओर से सरकार द्वारा की गई इस बढ़ोतरी को लेकर अपनी नाखुशी जताई गई है। देश के भीतर बढ़ती हुई महंगाई को देखते हुए पीआरडी के जवान अपने ड्यूटी भत्ते में कम से कम 50 रूपये की बढ़ोतरी होने की उम्मीद जता रहे थे। फिलहाल पीआरडी के जवानों के ड्यूटी भत्ते में 20 रुपए की बढ़ोतरी किए जाने को राज्यपाल ने अपनी स्वीकृति प्रदान कर दी है।



 


Tags:    

Similar News