कोरोना का जेल पर धावा-एक साथ 39 संक्रमित मिलने से मचा हड़कंप

संक्रमण से पीड़ित 39 लोगों में से 36 कैदियों को समीप के ही पाटन वाला स्कूल में आइसोलेशन में रखा गया है

Update: 2021-09-26 10:24 GMT

मुंबई। कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की भायखला जेल में कोरोना ने अपना कहर बरपाते हुए 6 बच्चों समेत 39 लोगों को संक्रमित कर दिया है। एक साथ इतनी बडी संख्या में कैदियों के संक्रमित मिलने से जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया है। कोविड-19 संक्रमित सभी लोगों को आइसोलेशन सेंटर में भेज दिया गया है।

दरअसल बृहन्मुंबई महानगर पालिका के एक अधिकारी ने बताया है कि एहतियात के तौर पर भायखला जेल में कुल 135 कैदियों की कोरोना-19 की जांच की गई थी, जिसमें 6 बच्चों समेत कुल 39 महिला पुरूष कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। संक्रमण से पीड़ित 39 लोगों में से 36 कैदियों को समीप के ही पाटन वाला स्कूल में आइसोलेशन में रखा गया है। जहां उनकी हालत स्थिर है। कोरोना से संक्रमित मिली एक गर्भवती महिला को एहतियात के तौर पर जीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उल्लेखनीय है कि देश भर में जहां कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार कमी आ रही है और लोग पहले के दिनों की तरह अपनी गतिविधियों की तरफ लौट रहे हैं वहीं महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में कोरोना का कहर थमता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते इन राज्यों के भीतर अभी पहले की तरह सभी गतिविधियां सामान्य नहीं हो पाई है। महाराष्ट्र और केरल जैसे राज्यों में बढ रहे कोरोना संक्रमण के नये मामले उन हालातों के बीच सामने आ रहे है जब देश के सभी राज्यों में कोरोना से बचाव के लिये वैक्सीनेशन का काम बडे पैमाने पर चल रहा है। लोगों में भी वैक्सीनेशन की बाबत जागरूकता बढ रही है और लोग स्वेच्छा से वैक्सीनेशन बूथ तक पहुंचते हुए वैक्सीन लगवाने के लिये पहुंच रहे है।



Tags:    

Similar News