बोले केंद्रीय मंत्री- कार्यबल का कुशल होना जरूरी

कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएमकेवीवाई 4.0 के लक्ष्य में यूपी को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।

Update: 2023-02-12 10:43 GMT

लखनऊ। राजधानी में आयोजित जी-20 इंवेस्टर समिट के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने आधुनिक इंडस्ट्रीज के विकास के लिए कौशल विकास की भूमिका और महत्व पर चर्चा करते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था और उद्योगों के सतत विकास के लिए कार्यबल का कुशल होना बहुत जरूरी है।


शनिवार को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के तीसरे दिन आज व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के प्रस्तुतिकरण सत्र में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग कर इंडस्ट्रीज के वर्तमान स्वरूप एवं आवश्यकताओं के अनुसार सरकार की कौशल विकास योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कौशल विकास एवं औद्योगिक मांग के अनुरूप प्रशिक्षण पर जोर देते हुए कहा कि अर्थव्यवस्था और उद्योगों के सतत विकास के लिए कार्यबल का कुशल होना बहुत जरूरी है।


जनपद मुजफ्फरनगर के शहर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा और कौशल विकास विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल की मौजूदगी में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि पीएमकेवीवाई 4.0 के लक्ष्य में यूपी को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। आकांक्षा, OLA, TCS, IBM, IIT मंडी, समस्त जिला कारागार और दिव्यांगजन विभाग के साथ डवन् करते हुए उन्होंने कहा कि MoU के बिना वैश्विक कौशल विकास की परिकल्पना बेमानी होगी। कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रमों की गुणवत्ता को बढ़ाते हुए उसे प्छक्न्ैज्त्ल् 4.0 से जोड़ने की रणनीति का शुभारंभ किया गया है।

Tags:    

Similar News