IAS अफसरों के तबादले- चेयरमैन पद से हटाए गए एम देवराज

शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं।

Update: 2023-07-27 11:34 GMT

लखनऊ। शासन की ओर से चलाई गई तबादला एक्सप्रेस के अंतर्गत आईएएस अफसरों के तबादले कर दिए गए हैं। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन एम देवराज को उनके पद से हटाकर अब आईएएस आशीष गोयल को निगम की कमान सौंपी गई है। बृहस्पतिवार को शासन की ओर से चलाई गई ट्रांसफर एक्सप्रेस के अंतर्गत 4 आईएएस अफसरों के तबादले कर उन्हें इधर से उधर स्थानांतरित कर दिया है। सरकार की ओर से किए गए ट्रांसफर के अंतर्गत उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के मौजूदा अध्यक्ष एम देवराज को उनके पद से हटा दिया गया है।

शासन की ओर से जारी की गई ट्रांसफर सूची के मुताबिक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के नए चेयरमैन के रूप में अब आईएएस अफसर आशीष गोयल की तैनाती की गई है। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन के नये चेयरमैन बने आशीष गोयल हाल ही में केंद्र से लौटकर वापस उत्तर प्रदेश आए हैं। उधर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के मौजूदा चेयरमैन एम देवराज को इस पद से हटाकर अब प्राविधिक शिक्षा में भेजकर वहां प्रमुख सचिव बनाया गया है। औद्योगिक विकास विभाग से हटाए गए आईएएस अफसर नरेंद्र भूषण को फिलहाल सरकार ने प्रतीक्षारत अफसरों की फेहरिस्त में डाल दिया है। आईएएस अफसर कल्पना अवस्थी उपाम की डीजी बनाई गई है।


उल्लेखनीय है की उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन पद से हटाए गए आईएएस एम देवराज ने बीते दिन ही रात के समय राज्य भर में बिजली चोरों की धरपकड़ के लिए विभागीय अफसरों को रात के अंधेरे में भी चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। चेयरमैन के इन निर्देशों के बाद बिजली चोरों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया था। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड के चेयरमैन का तबादला होने से उन बिजली चोरों ने जरूर राहत की सांस ली थी जो चेकिंग अभियान के आदेशों के बाद बुरी तरह से सहमे हुए थे।Full View

Tags:    

Similar News