टीएमसी सदस्य राज्यसभा से निलम्बित
तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को आज राज्यसभा के चल रहे सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया
नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस के सदस्य शांतनु सेन को आज राज्यसभा के चल रहे सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया गया।
संसदीय कार्य राज्य मंत्री वी मुरलीधरन ने कार्यवाही शुरु होने और आवश्यक दस्तावेज पटल पर रखे जाने के बाद शांतनु सेन के निलम्बित करने का प्रस्ताव रखा जिसे सभापति एम वेंकैया नायडू ने स्वीकार कर लिया। हालांकि इसके बाद भी शांतनु सेन सदन में अपनी सीट पर बैठे रहे। निलम्बन के विरोध में में कांग्रेस समेत विपक्षी दलों के सदस्यों ने कड़ा विरोध किया जिसके बाद सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी।
मंत्री वी मुरलीधरन ने कहा कि कल शांतनु सेन ने सदन में सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव के हाथ से कागज छीना और उसे फाड़कर सभापीठ की ओर उछाल दिया था।
जारी वार्ता