राज्यमंत्री को जिंदा जलाने की धमकी- SP के पूर्व मंत्री पर लगेगी रासुका
जिसके चलते अब एक साल तक जेल में बंद पूर्व मंत्री की जमानत नहीं हो सकेगी।
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री को सरेआम जिंदा जलाने की धमकी देने के मामले में समाजवादी पार्टी के नेता के ऊपर रासुका लगाने की मंजूरी मिल गई है। जिसके चलते अब एक साल तक जेल में बंद पूर्व मंत्री की जमानत नहीं हो सकेगी।
बुधवार को इसी साल की 7 जनवरी को कलेक्ट्रेट में किए गए घेराव के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार के ऊर्जा राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर को सरेआम जिंदा जलाने की धमकी देने वाले अखिलेश सरकार में उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति वित्तीय विकास निगम के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका लगाने की मंजूरी मिल गई है। पुलिस ने मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका लगाने की फाइल जिलाधिकारी के पास मंजूरी के लिए भेजी थी। इसके बाद इसे शासन को भेज दिया गया था।
बुधवार को शासन की ओर से उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति जनजाति वित्तीय विकास निगम के उपाध्यक्ष रहे मुकेश सिद्धार्थ पर रासुका लगाने की स्वीकृति दे दी है। शासन की ओर से मिली रासुका की स्वीकृति के बाद अब एक साल तक जेल में बंद मुकेश सिद्धार्थ की जमानत नहीं हो सकेगी।