CM को सिर तन से जुदा करने की धमकी- बयानवीर मैजान रजा अरेस्ट
सोशल मीडिया पर दी गई धमकी के बाद से महानगर के हिंदूवादी संगठनों में भारी गुस्सा था।;
बरेली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर तन से जुदा करने और महाकुंभ का आयोजन नहीं होने देने की धमकी देने वाले बयानवीर को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है। थाने की हवालात में पहुंचते ही बयानवीर के चेहरे पर हवाइयां उड़ने लगी।
जनपद की प्रेम नगर थाना पुलिस की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत मैजान रजा नाम की आईडी से सनातन धर्म, राम मंदिर और महाकुंभ के आयोजन को लेकर अभद्र टिप्पणी करने के साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सिर तन से जुदा करने की धमकी देने वाले 30 वर्षीय आरोपी मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया गया है। अरेस्ट किये गए आरोपी ने शहर के प्रतिष्ठित स्कूल से पढ़ाई की है। आरोपी द्वारा सोशल मीडिया पर दी गई धमकी के बाद से महानगर के हिंदूवादी संगठनों में भारी गुस्सा था।
आचार्य पंडित के के शंखधार, अंशुल शर्मा, नमन पांडे, विष्णु मौर्य, नितिन वर्मा, रजत पंडित आदि ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग की। मामला सामने आने के बाद से ही दौड़ धूप कर रही पुलिस ने शुक्रवार की देर रात दबिश देकर बयानवीर मैजान रजा को गिरफ्तार कर लिया है।