5वीं और 8वीं की परीक्षाएं नहीं होगी: CM

अभिभावकों की मांग पर अगले एक वर्ष के लिए 5वीं और 8वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल स्थगित करने का एक अहम निर्णय लिया है

Update: 2022-02-21 11:52 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने अभिभावकों की मांग पर अगले एक वर्ष के लिए 5वीं और 8वीं कक्षाओं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल स्थगित करने का एक अहम निर्णय लिया है। ये परीक्षाएं अब स्कूल स्तर पर ही आयोजित की जाएंगी।

राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 5वीं और 8वीं कक्षाओं की परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया था लेकिन इस सम्बंध में कुछ अभिभावक और स्कूल प्रबंधक उनसे मिले और कोविड महामारी के कारण प्रभावित हुई पढ़ाई का हवाला देते हुए इन्हें स्थगित करने का आग्रह किया। ऐसे में सरकार ने एक वर्ष के लिए ये परीक्षाएं स्कूल शिक्षा बोर्ड के माध्यम से आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है। अब स्कूल स्तर पर ही ये परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।

वार्ता

Tags:    

Similar News